दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को Stranger Amplifier 1000 Watt Price के बारे में बताने वाला हूं, इस एमप्लीफायर की मॉडल नंबर शायद आप लोग जानते होंगे, फिर भी में आप सबको बता देता हूं, इसका मॉडल Pbt-1000 है,
और यह एमप्लीफायर अभी के समय में काफी भाइयों के पास उपस्थित है, क्योंकि यह एमप्लीफायर काफी पॉपुलर में-से एक एमप्लीफायर है, और लगभग सभी भाई लोग इसे इस्तेमाल किए होंगे, फिर भी अगर आप लोग इस Amplifier को इस्तेमाल नहीं किए होंगे, या फिर आप लोग नहीं जानते होंगे, तो मैं आप सभी को इस पोस्ट में सारा जानकारी देने वाला हूं|
इस एमप्लीफायर से जुड़ा जितना भी सवाल डाउट रहता है, उन सबके भी बारे में बताने वाला हूं, जैसे की आप लोग इस एमप्लीफायर में कितना ”स्पीकर” चला सकते हैं, और साथ में आप लोग कितना Bass Or Top चला सकते हैं, और कितना हॉर्न और hf चला सकते हैं,
इन सभी के बारे में आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा, तो यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा, अगर आप लोग इस एमप्लीफायर को लेने जा रहे हैं, तो उससे पहले इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िएगा तो चलिए, इस एमप्लीफायर के बारे में आपको सारा डिटेल बता देते हैं |
Stranger PBT-1000 Amplifier Review
Amplifier Front Side:-
सबसे पहले आपको एमप्लीफायर के आगे साइड में स्ट्रेंजर का ब्रांड Logo देखने को मिलेगा, उसके बाद लेफ्ट साइड में कुछ वॉल्यूम और साथ ही 2 push बटन दिखने में मिलेगा,
उनमें से आपका 1 Mic Volume दूसरा 1 Aux Volume तीसरा Bass Volume चौथा Mid Volume और एक Trable Volume देखने को मिलेगा, और साथ में आपको एक इक्विलाइजर का push Button और दूसरा आपका Horn and speaker के लिए Push Button देखने को मिलेगा,
और इधर आपका कुछ एलईडी इंडिकेटर जो कि सिग्नल के लिए दिया गया है, और उसके बाद आपका Power Led Bulb or Temp Bulb और एक Overload Led Bulb आपको दिखने मिलेगा,
और नीचे आपको पावर ऑन ऑफ बटन देखने को मिलेगा, तो टोटल आगे साइड में कुछ इस तरह आपको ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और शायद इन ऑप्शन के बारे में ऑलरेडी आप लोग जानते होंगे.
Amplifier Back side:-
एमप्लीफायर की Back साइड में सबसे पहले ”एमप्लीफायर का ओरिजिनल logo” देखने को मिलेगा, और उसके साथ मॉडल नंबर Pb-1000 देखने को मिलेगा,
और उसके नीचे आपको एक अर्थिंग Point देखने मिलेगा, और इस point से आप लोग जमीन से अर्थिंग ले सकते हैं, इसमें आपका एमप्लीफायर की बैकग्राउंड में जितना भी हमिंग साउंड निकलता है, उसे रिमूव कर देगा, तो इसका यही काम होता है.
और उसके नीचे आपको 220v Ac आपको देखने मिलेगा, और इस एमप्लीफायर को आप लोग 220v देखकर चला सकते हैं, और इधर आपका एक बड़ा सा fan देखने को मिलेगा, जो की एमप्लीफायर को ठंडा रखने के लिए दिया गया है,
साथ ही इधर आपको Right Side में इनपुट और आउटपुट ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा, सबसे पहले आपका Line Out दूसरा Aux तीसरा Mic का सॉकेट देखने को मिल जाएगा, और नीचे आपको आउटपुट में Com, 1ohm, 2ohm, 4ohm आपको देखने में मिलेगा,
जो की काफी अच्छा सुविधा है, और उसके नीचे आपको Line Volt Section के लिए Com, 70V, 100V आपको देखने को मिलेगा, जो की काफी अच्छा है, तो इस तरह एमप्लीफायर की Back Side का कुछ ऑप्शन आपको देखने मिलेगा, जो की काफी Improtant चीज़ है
Stranger Pbt 1000 Amplifier Specifications
Brands:- | Stranger |
Model No:- | Pbt 1000 |
Rms:- | 1000watt |
Max :- | Not Know |
Speaker Outputs:- | Com, 1ohm, 2ohm, 4ohm,/70v,100v |
Power supply:- | 220v Ac |
Weight:- | 35.240kg |
Approx price in 2024:- | Rs,25,500/- 26,500/- |
Stranger PBT-1000 में कितना Watt का Top चला सकते हैं.?
इस एमप्लीफायर में आप लोग 2 स्पीकर से लेकर 8 स्पीकर चला सकते हैं, लेकिन इसमें आपको Ohm Matching करके ही चलना पड़ेगा, जैसे
4ohm में 2 स्पीकर और 2ohm में 4 स्पीकर और 1 ohm मैं 8 स्पीकर आप लोग चला सकते हैं, और सभी स्पीकर आपका 8 ohm का होना चाहिए, तभी यह स्पीकर सही से चलेगा.
और अगर में बात करू आपलोग कितना watt का Speaker / Top Box चला सकेंगे, तो इसमे आपलोग 4 ohm पर 600w+600w के दो Speaker चला सकते हैं|
और आपलोग 2ohm पर 400w के 4 speaker चला सकते हैं, जिसमे आपलोग 2-2 Top बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं|
और इसमे 1 ohm पर आपलोग 8 Speaker भी चला सकते हैं, और हर एक speaker आपका 200w का होगा, जो की आपलोग 4 टॉप बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं | और इसी तरह N Labs x7 Amplifier के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसे भी पढ़ सकते हैं
Stranger PBT-1000 में कितना watt का Bass चला सकते हैं.?
इस एमप्लीफायर में आप लोग दो सिंगल Bass इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस एमप्लीफायर में आप लोग ज्यादा Wattage का Bass नहीं लगा सकते हैं, इसमें आप लोग कम से कम 18 इंच का 650w+650w का Bass Speaker लगा सकते हैं| Max-800w
Stranger Pbt-1000 में कितना watt का horn चला सकते हैं.?
आप लोग इस एमप्लीफायर में आहूजा का 50w Driver Units 25pices चला सकते हैं, इसमें इतना Driver Units को आराम से चला सकता है, तो आप लोग इतना units को लाकर इस्तेमाल कर सकते हैं|
Stranger Pbt-1000 में कितना watt का Hf चला सकते हैं.?
इस एमप्लीफायर में आप लोग अधिक से अधिक 80w का 15-18 Pices आराम से चला सकते हैं, इस एमप्लीफायर में इस तरह सभी 15 Hf को आराम से चला सकते है, और अगर मैं बात करूं 100w का Hf चलने का, तो इसमें आप लोग कम से कम 12-13 pices आराम से चला सकता है,
Stranger Pbt-1000 Amplifier में कितना Overload देकर चला सकते हैं.?
इस एमप्लीफायर में आप लोग अधिक से अधिक 1400w से लेकर 1500w का ओवरलोड देकर चला सकते हैं, इसमें आराम से चलेगा, इसमें साउंड क्वालिटी अच्छा मिलेगा,
अगर इससे ज्यादा लोड देंगे तो एमप्लीफायर में साउंड क्वालिटी बिगड़ जाएगा और अच्छा साउंड क्वालिटी नहीं मिलेगा, तो आप लोग जब भी लोड दे, आप लोग 1400w से लेकर 1500w का ही लोड दीजिए, यह सबसे अच्छा रहेगा
Pbt-1000 Amplifier को रिसेट कैसे करें?
जब भी एमप्लीफायर में ओवरलोड इंडिकेटर show करें, तब उस टाइम ओवरलोड को हटाने के लिए एमप्लीफायर को रिसेट करना पड़ता है,
और यह आपको एमप्लीफायर के पीछे साइड में एक पीला रंग push बटन देखने को मिलेगा, और आप उस push button को push करके एमप्लीफायर को रिसेट कर सकते हैं, उसके बाद एमप्लीफायर के लोड को हटाकर एमप्लीफायर को बंद करके फिर से चालू कर दीजिएगा, तो एमप्लीफायर ठीक हो जाएगा
Stranger 1000w amplifier को क्या हम battery (Dc) में चला सकते हैं?
जी नहीं, इस एमप्लीफायर में Dc का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया है, तो आप लोग इस एमप्लीफायर में बैटरी से नहीं चला सकते हैं, अगर इसे चलना है, तो आपको Only 220v Ac Line से ही चलना पड़ेगा, तभी यह एमप्लीफायर चलेगा
Stranger Amplifier 1000 Watt Price-2024 कितना है
इस एमप्लीफायर की प्राइस आपको मार्केट में अभी 26,000/- से लेकर 27,000/- के आसपास आपको पड़ जाएगा और यह Aproxx प्राइस रहेगा, क्योंकि सभी एरिया में अलग-अलग प्राइस होते हैं और प्राइस घटते-बढ़ते भी रहते हैं|
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं, यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा, क्योंकि इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को ‘’Stranger Amplifier 1000 Watt Price” का जितना भी आपके मन में सवाल और डाउट आते हैं,
सभी के बारे में इस पोस्ट को में लिखकर बताया हूं, तो आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और आप लोगों का कोई भी सवाल सुझाव है, तो नीचे कमेंट करके हमें बताइएगा, ”धन्यवाद”
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल
Q1. Stranger Pbt-1000 amplifier me Load Kitna De Sakte Hain?
Ans:- max load:- 1400w-1500w Best Load
Q2. Stranger Pbt-1000 Amplifier Price in India?
Ans;- Price:- 25,000/-28,000/- Allover india
Q3. Stranger PBT701 Price in Jharkhand
Ans:- 17,000/–19,000/- Approxx.
1 thought on “Stranger Amplifier 1000 Watt Price | Stranger Pbt-1000 Amplifier Price in 2024”