Ahuja Spx 710 Price-2024 | Ahuja spx-710 Details and Price?

दोस्तों आप सभी को में बताना चाहूँगा, आहूजा ने एक और new टॉप लौंच कर दिया हैं, आहूजा ने इस बार 12 inch का टॉप लौंच किया हैं, और इस Top की डिजाइन काफी अच्छा किया गया है..

और इस Top की Model No:- Spx 710 है, इस टॉप के अंदर आपको दो स्पीकर लगे हुए देखने को मिलेगा और इस टॉप में आपको काफी दूर तक साउंड सुनने को मिल जाएगा.

तो आप लोग इस टॉप को लेना चाहते हैं, तो उससे पहले इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िएगा क्योंकि इस पोस्ट के अंदर इस टॉप के बारे में सभी प्रकार के जानकारी दिया गया है.और इससे पहले stranger spb8k amplifier लॉन्च किया है,अगर इसके भी बारे में जानना है तो आप लोग क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं

Ahuja Spx 710 Price In 2024

BrandAhuja
Model Spx-710
Rms:-600w/1200W Pro
Frequency Response40hz-20khz
Speaker2×12″
Spl104db
voice coil3inch
Nominal Impedance4ohm
PortFree Flow Flared
Crossover frequency4khz
Weight40.80kg
Price24,000/- 25,000/- Approxx 1pic

आहूजा कहां के ब्रांड है और कैसा है.?

जैसे आप लोग जानते होंगे, आहूजा एक भारतीय ब्रांड है, जो कि आप लोग इसे आंख मूंद के भरोसा कर सकते हैं, और इसका क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त होता है, इसका लॉन्ग लाइफ बहुत ही अच्छा है,

मतलब आप आहूजा का कोई भी प्रोडक्ट खरीद लीजिए, आपको पैसा वसूल कर देगा, क्योंकि यह बहुत ही टिकाऊ होता है, और आहूजा का प्रोडक्ट इंडिया के सभी जगह में Use किया जाता हैं,

और यह इंडिया में ही, नहीं बल्कि दूसरे देश में भी Ahuja को बहुत ही पसंद करते हैं, और अभी के समय में आहूजा  इंडिया का Number No- 1 कंपनी बन चुका है, तो चलिए आप सभी को Ahuja का New 600w Top के बारे में बता देता हूँ |

Ahuja Spx 710 Top का Cabinet कैसा है?

आहूजा ने इस बार कैबिनेट में चेंज किया है, क्योंकि इससे पहले जितना भी आहूजा ने टॉप या फिर बेस लॉन्च किया है उसमें सभी Mdf cabinet से बने हुए  थे, लेकिन इस बार आहूजा ने इस Top Cabinet के अंदर Playwwod cabinet से बनाया है|, जो कि पिछले कैबिनेट के  मुकाबला यह कैबिनेट काफी अच्छा है |

Ahuja New Spx 710 Top कब लॉन्च हुआ है?

आहूजा ने इस टॉप को 9 महीने पहले ही लांच किया था? और यह टॉप जब उस टाइम लॉन्च हुआ था, तो उसी टाइम मैंने इस Top के ऊपर वीडियो बनाया था,

और उसमें मैंने सारा डिटेल बताया था,जी हां मेरा एक यूट्यूब चैनल है, जिसे आप लोग यूट्यूब पर dj kumar volgs के नाम से जानते होंगे या फिर आप लोग नहीं जानते होंगे

dj kumar volgs

तो आप लोग अभी यूट्यूब पर सर्च कीजिए dj kumar volgs आपको चैनल देखने को मिल जाएगा, और आपको उस चैनल में इसी तरह डीजे से रिलेटेड वीडियो देखने को मिलेगा,

Ahuja New Spx 710 Top 2024 का Price कितना होगा.?

तो जैसे  मैं आपको ऊपर में बताया हूं, कि इस टॉप की प्राइस approx  24,000 से लेकर 25,000 तक सभी एरिया में आपको मिल जाएगा, लेकिन कुछ ऐसे भी एरिया होगा,

जो कि इसका प्राइस काफी ज्यादा होगा, और कुछ ऐसा भी एरिया होगा, जो इस top का प्राइस काफी कम होगा, तो  मैंने आपको approx प्राइस बता दिया हूं, आपको इसी price के रेंज में सभी एरिया में लगभग मिल जाएगा

Ahuja Spx 710 Top को चलाने के लिए कौन सा एमप्लीफायर लगेगा?

आहूजा के इस टॉप को चलाने के लिए आप कोई Mono या फिर Double Amplifier को ले सकते हैं, जिसमें आप Mono Amplifier 800w -1000w के amplifier ले सकते हैं, या फिर आप लोग double चैनल Amplifier लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कम से कम 2000w-2500w तक  का amplifier लेना पड़ेगा जैसे:-

Mono Amplifier :  

  1. Ahuja UBA-800
  2. Ahuja ssa 7000
  3. Stranger pbt1000

इन सभी  एमप्लीफायर में आप लोग दो टॉप आराम से चला सकते हैं

Double channel Amplifier : 

  1. Ahuja Lxa 2000
  2. Ahuja Lxa 2400
  3. Stranger spb -2k/3k

 इन सभी Double चैनल  एमप्लीफायर में आप लोग 2 टॉप या फिर 4 टॉप आराम से चला सकते हैं|

Ahuja spx 710 Top के अन्दर कोन सा speaker लगे होते हैं?

इस टॉप के अंदर आहूजा का ही दो स्पीकर लगे होते हैं, और यह स्पीकर आहूजा का L12-Mb300 का होता है, और यह दोनों स्पीकर आपका 12 इंची में आते हैं|

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं, यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा, क्योंकि इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को ‘’Ahuja Spx 710 Price-2024”  का जितना भी आपके मन में सवाल और डाउट आते हैं,

सभी के बारे में इस पोस्ट को में लिखकर बताया हूं, तो आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और आप लोगों का कोई भी सवाल सुझाव है, तो नीचे कमेंट करके हमें बताइएगा,  ”धन्यवाद’

Leave a Comment